1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2020 से प्लास्टिक बोतलों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है?
उत्तर- गोवा।
संबंधित अन्य बातें-
गोवा सरकार ने 500ml से कम की बोतलों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
गोवा की राजधानी पणजी।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत।
गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक।
गोवा मुक्ति दिवस 19 दिसंबर को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन गोवा पुर्तगालियों से मुक्त हुआ था।
गोवा स्थापना दिवस 30 मई को मनाया जाता है।
2.हाल ही में पहला बाल सुलभ पुलिस स्टेशन कौन सा बना है?
उत्तर- मेडिपली पुलिस स्टेशन।
संबंधित अन्य बातें-
यह पुलिस स्टेशन तेलंगाना के हैदराबाद में है।
बच्चों को सही समय पर व सही तरीके से न्याय दिलाने के लिए यह पुलिस स्टेशन बना है।
3.हाल ही में जारी ड्राइविंग सिटीज इंडेक्स में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- मुंबई।
संबंधित अन्य बातें-
मुंबई ड्राइविंग करने के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक शहर है।
4.हाल ही में विश्व पैरा ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप में शरद कुमार ने कौन सा पदक जीता है?
उत्तर- रजत पदक।
शरद कुमार
संबंधित अन्य बातें-
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप दुबई में हुई है।
दुबई संयुक्त अरब अमीरात में है।
5.हाल ही में रुपे कार्ड ट्रांजैक्शन टारगेट में कौन सा बैंक शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- जम्मू एंड कश्मीर बैंक।
संबंधित अन्य बातें-
जम्मू एंड कश्मीर ने पीओएस तथा ई-कोनसी ट्रांजैक्शन को 94.95% तक प्राप्त किया है।
6.हाल ही में 2+2 बैठक का दूसरा संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
उत्तर- वाशिंगटन।
संबंधित अन्य बातें-
इस बैठक का पहला संस्करण 2018 में दिल्ली में हुआ था जिसमें भारत की तरफ से दो लोगों ने (उस समय की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व उस समय की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण) व अमेरिका के विदेश सचिव व रक्षा सचिव ने भाग लिया था।
7.हाल ही में जारी टैप वाटर रैंकिंग में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है?
उत्तर- मुंबई।
रामविलास पासवान
संबंधित अन्य बातें-
टैप वाटर रैंकिंग पेयजल गुणवत्ता की रैंकिंग है अर्थात किस शहर में पीने का पानी कितना शुद्ध है यह बताती है।
यह रैंकिंग उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने जारी की।
इस रैंकिंग में सबसे शुद्ध जल मुंबई का तथा सबसे खराब जल दिल्ली का है।
8.हाल ही में छठी ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक कहां आयोजित की गई?
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box