3.हाल ही में सातवीं भारत-अमेरिका आर्थिक तथा वित्तीय साझेदारी की बैठक कहां संपन्न हुई?
उत्तर- नई दिल्ली।
संबंधित अन्य बातें-
इस बैठक में भारत की ओर से वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शरीक हुई।
निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री भी थी तथा वित्तमंत्री है।
4.हाल ही में द ट्रू मीनिंग ऑफ योगा पुस्तक का अनावरण किया गया इसके लेखक कौन है?
उत्तर- आत्मान इन रवि।
आत्मान इन रवि
संबंधित अन्य बातें-
अध्यात्मिक,दार्शनिक गुरु व लेखक है।
5.हाल ही में चंपक जैन का निधन हुआ मैं कौन थे?
उत्तर- फिल्म निर्देशक (प्रोड्यूसर)
संबंधित अन्य बातें-
यह वीनस कंपनी के मालिक भी थे।
ये "मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी" फिल्म के भी प्रोड्यूसर रहे हैं।
6.हाल ही में भारत के किस शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया?
उत्तर- दिल्ली।
संबंधित अन्य बातें-
एयर पोलूशन बढ़ने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में यह आपातकाल घोषित किया।
7.हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला ब्लॉकचेन आधारित कार्बन ट्रेंडिंग किसने लांच किया?
उत्तर- सिंगापुर।
संबंधित अन्य बातें-
यह एयरलाइंस और अन्य कॉर्पोरेट खरीदारों को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन द्वारा अनुमोदित कार्बन ऑफसेट क्रेडिट द्वारा समर्थित टोकन खरीदने के लिए अनुमति देगा।
सिंगापुर की राजधानी- सिंगापुर शहर।
सिंगापुर की मुद्रा- सिंगापुर डॉलर।
सिंगापुर के राष्ट्रपति- हलीमा याकूब।
8.हाल ही में 16वें भारत आसियान शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता किसने की?
उत्तर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
संबंधित अन्य बातें-
यह सम्मेलन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुआ।
इस सम्मेलन में थाईलैंड के प्रधानमंत्री "प्रयुत उन ओचा", इंडोनेशिया के प्रधानमंत्री "जोको विडोडो" व हमारे देश के प्रधानमंत्री "नरेंद्र मोदी" ने भाग लिया।
राजदूत- "संप्रभु राज्य या देश द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि डिप्लोमेटिक एंप्लॉय होते हैं।जो अन्य राष्ट्र,अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन संस्था में अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box