ग्रह-

  • एक ऐसा खगोलीय पिंड जो सूर्य के चारों ओर किसी एक दीर्घवृत्ताकार कक्षा में परिक्रमा करता है तथा सूर्य इसके किसी एक फोकस बिंदु पर होता है, ग्रह कहलाता है।

    ग्रह
    ग्रह

    ग्रह
    ग्रह
  • अंतरिक्ष में वर्तमान में 8 ग्रह है

उपग्रह-

  • उपग्रह एक ऐसा खगोलीय पिंड होता है जो ग्रहो के चारों ओर एक कक्षा में घूमता है। अर्थात;
  • ग्रह के चारों ओर परिक्रमा करने वाला पिंड उपग्रह कहलाता है।
  • नोट- चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है।

उपग्रह
उपग्रह

कृत्रिम उपग्रह- 

  • ऐसे उपग्रह जो मानव निर्मित होते हैं तथा पृथ्वी से अंतरिक्ष में छोड़े जाते हैं।
कृत्रिम उपग्रह दो प्रकार के होते हैं-
  • 1.भू-स्थायी उपग्रह (Geo-Stationary Satellite)
  • 2.ध्रुवीय उपग्रह।

1.भू-स्थायी उपग्रह (Geo-Stationary Satellite):-

  • ऐसा उपग्रह जो पृथ्वी के अक्ष के लम्बवत् तल में पश्चिम से पूरब की ओर पृथ्वी की परिक्रमा करता है तथा जिसका परिक्रमण काल पृथ्वी के परिक्रमण काल (24 घंटे) के बराबर होता है, भू-स्थायी उपग्रह कहलाता है।
  • ये उपग्रह, पृथ्वी से स्थिर प्रतीत होते हैं तथा पृथ्वी तल से लगभग 36,000 किमी० की ऊंचाई पर स्थित होते है।
  • इसकी अवधारणा आर्थर सी. क्लार्क ने दी थी। 

    भू-स्थायी-उपग्रह
    भू-स्थायी उपग्रह
  • इनके उपयोग- सेटेलाइट फोन, मोबाइल फोन, टेलीविजन प्रसारण, रेडियो प्रसारण, इंटरनेट, नेविगेशन आदि।


2.ध्रुवीय उपग्रह-

  • ये उपग्रह लगभग 800 किलोमीटर की ऊंचाई पर ध्रुवीय कक्षाओं में पृथ्वी के चारों ओर घूमते हैं।
  • इन उपग्रहों के घूमने की समय अवधि 84 मिनट होती है।
  • उदाहरण- IRS-1A, IRS-1B, IRS-1C
  • नोट- ध्रुवीय कक्षा एक ऐसा मार्ग है जो पृथ्वी के ध्रुवीय तल से होकर गुजरता है तथा भूमध्य तल के लंबवत होता है।

    ध्रुवीय-उपग्रह
    ध्रुवीय उपग्रह
  • इनके उपयोग- भू तथा जल सर्वेक्षण के लिए, मिलिट्री शत्रुओं का पता लगाने के लिए, ग्रहो के मानचित्रण के लिए।

उपग्रह का परिक्रमण काल- 

  • उपग्रह अपनी कक्षा में पृथ्वी का एक चक्कर जितने समय में लगाता है, उसे उसका परिक्रमण काल कहते हैं।


यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma