Bright Future वेबसाइट पर  आज की हमारी पोस्ट:-

 UP BEd Entrance Exam 2021 की परीक्षा हुई स्थगित, जाने कब होगी परीक्षा:-

लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ 
University of Lucknow, Lucknow
प्रेस विज्ञप्ति
17 अप्रैल 2021

UP-JEE-BEd-2021

संयुक्य प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 की परामर्शदात्री समिति की एक ऑनलाइन बैठक दिनांक 13 अप्रैल, 2021 को आयोजित की गयी थी। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि देश में COVID -19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 19 मई, 2021 को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी जाए। प्रवेश परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। इस सन्दर्भ में आवेदकों सलाह दी जाती है कि वे अग्रिम सूचना हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहे।
राज्य समन्वयक


एडमिट कार्ड:-

वे उम्मीदवार जो भी इस वर्ष की UP JEE BEd 2021 शामिल होंगे वे लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://lkouniv.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  

यह भी देखे-



By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma