Bright Future वेबसाइट पर Daily Current affairs की आज की हमारी पोस्ट करेंट अफेयर्स- 27 मई 2021 | Daily Current affairs- 27 May 2021 होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक-- 

करेंट अफेयर्स- 27 मई 2021 | Daily Current affairs- 27 May 2021

1.हाल ही में 'केरल विधानसभा' का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है
उत्तर- एम बी राजेश

2. हाल ही में 'जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा' किस राज्य के हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने हैं ?
उत्तर- छत्तीसगढ़।
जस्टिस-प्रशांत-कुमार-मिश्रा

3. हाल ही में मोहाली इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम' का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर- बलबीर सिंह सीनियर

4. हाल ही में डेविड बार्निया किस देश की सुरक्षा एजेंसी' के प्रमुख बने हैं?
उत्तर- इजराइल

5. हाल ही में किसने अपने ग्राहकों के लिए 'पे लेटर' की सुविधा शुरू की है ?
उत्तर- फ्रीचार्ज

6. हाल ही में 'वेसाक दिवस' कब मनाया गया है ?
उत्तर- 26 मई

7. हाल ही में हेंसी फ्लिक किस देश की फुटबॉल टीम के कोच बने हैं ?
उत्तर- जर्मनी

8. हाल ही में 'इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
उत्तर-जगजीत पवाडिया

9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अंकुर योजना शुरू करने की घोषणा की है ?
उत्तर- मध्य प्रदेश

10.हाल ही में खेल मंत्रालय' ने सात राज्यों में कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलने की मंजूरी दी है ?
उत्तर- 143

11. हाल ही में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कहाँ नया महावाणिज्य दूतावास खोलने की मंजूरी दी है ?
उत्तर- मालदीव

12. हाल ही में HDFC बैंक ने किस शहर में मोबाइल ATM लगाए हैं ?
उत्तर- बेंगलुरु

13. हाल ही में CBI का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- सुबोध कुमार जायसवाल

14. हाल ही में देश की प्रथम महिला टेस्ट इंजीनियर कौन बनीं हैं ?
उत्तर- आश्रिता

15.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी भण्डार परियोजना की घोषणा की है ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल

Bright Future वेबसाइट पर Daily Current affairs की आज की हमारी पोस्ट करेंट अफेयर्स- 27 मई 2021 | Daily Current affairs- 27 May 2021 होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma