Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट भारत के शहरों के महत्वपूर्ण भौगोलिक नाम (Important geographical names of cities in India) होगी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक --

भारत के शहरों के महत्वपूर्ण भौगोलिक नाम (Important geographical names of cities in India):-

  • बागों का शहर- बंगलुरु (कर्नाटक) 
  • उत्तर भारत का मानचेस्टर- कानपुर (उत्तर प्रदेश) 
  • दक्षिण भारत का मैनचेस्टर- कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
  • नीली पहाड़ियां- नीलगिरी पहाड़ियां (पश्चिमी घाट)
  • बंगाल का शोक- दामोदर नदी
  • बिहार का शोक- कोसी नदी 
  • गेट ऑफ इंडिया- मुंबई (महाराष्ट्र)
  • छोटा भारत- दिल्ली 
  • स्वर्ण मंदिर का शहर- अमृतसर (पंजाब) 
  • गुलाबी शहर- जयपुर (राजस्थान)
जयपुर
जयपुर 

  • भारत का पेरिस- जयपुर (राजस्थान)
  • गगनचुंबी भवनों का शहर- कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
  • अरब सागर की रानी- कोच्चि (केरल)
  • लौंगो का द्वीप- जंजीबार 
  • झीलों का शहर- उदयपुर (राजस्थान)
  • झीलों का नगर- श्रीनगर 

Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट भारत के शहरों के महत्वपूर्ण भौगोलिक नाम (Important geographical names of cities in India) थी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं।

यह भी देखें:-


By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)