Bright Future वेबसाइट पर Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (15 May 2021) होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक--

Current affairs (15 May 2021)

1.हाल ही में सूरीनाम गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है ?उत्तर- एस बालचंद्रन

2.हाल ही में एमके कौशिक और रविंदर पाल सिंह का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
उत्तर- हॉकी

3.हाल ही में एलिसबेटा को किस देश की गुप्त सेवा की पहली प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है? 
उत्तर- इटली

4.हाल ही में 2021 ब्रिट अवार्ड्स में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली महिला कलाकार कौन बनीं हैं ?
उत्तर- टेलर स्विफ्ट

5.हाल ही में किस देश ने कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर हमले के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी है ?
उत्तर- अमेरिका

6.हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 एथलीट में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर- कोनोर मैक्ग्रिगोर

7.हाल ही में जारी ICC टेस्ट रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर- भारत
ICC

8.हाल ही में सेबी द्वारा सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर गठित तकनीकि समूह के प्रमुख कौन बने हैं ?
उत्तर- हर्ष भनवाला


9.हाल ही में आयी वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में प्रेषण का सबसे बड़ा प्राप्तकर्ता कौन रहा है ?
उत्तर- भारत

10.हाल ही में 'पीसी जॉर्ज' का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर- अभिनेता

11.हाल ही में किस राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिकों को 3000 रुपये प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा की है ?
उत्तर- पंजाब

12.हाल ही में 'Buddha in Gandhara' नामक पुस्तक किसने लिखी
उत्तर- सुनीता द्विवेदी

13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने बच्चों के लिए 'महतारी दुआर योजना ' शुरू की है ?
उत्तर- छत्तीसगढ़

14.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का नया ह्यूमैनिटेरियन प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- मार्टिन ग्रिफिथ्स

15.हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है
उत्तर- के पी शर्मा ओली

Bright Future वेबसाइट पर Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (15 May 2021) थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma