भारत का राजचिन्ह एंव राष्ट्रीय गान (National Emblem and National Knowledge of India) :-

Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट भारत का राजचिन्ह एंव राष्ट्रीय गान (National Emblem and National Knowledge of India) होगी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक -

-: राजचिन्ह :- 

  • भारत का राजचिन्ह सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति है। 
  • भारत सरकार के द्वारा 26 जनवरी 1950 को इसे अपनाया गया।
भारत-का-राजचिन्ह

  • मूल स्तंभ में शीर्ष पर चार सिंह है जो एक दूसरे की ओर पीठ करके खड़े होते हैं। 
  • फलक के नीचे मुंडकोपनिषद का सूत्र सत्यमेव जयते देवनागरी लिपि में अंकित होता है।

-: राष्ट्रीय गान :-

  • रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा बांग्ला भाषा में रचित "जन-गण-मन" के हिंदी संस्करण को संविधान सभा ने भारत के राष्ट्रीय गान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था। 
  • इसे सर्वप्रथम 27 दिसंबर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (जिसकी अध्यक्षता पंडित विशन नारायण दत्त ने की थी) में गाया गया। 
  • राष्ट्रीय गान को रविंद्र नाथ टैगोर ने 1912 ईस्वी में 'तत्वबोधिनी' में 'भारत भाग्य विधाता' शीर्षक से प्रकाशित किया था।
  • 1919 ईस्वी में से मॉर्निंग सॉन्ग ऑफ इंडिया के नाम से भी अंग्रेजी अनुवाद किया गया। 
  • राष्ट्रीय गान के गायन की अवधि लगभग 52 सेकंड है।

Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट भारत का राजचिन्ह एंव राष्ट्रीय गान (National Emblem and National Knowledge of India) थी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma