Bright Future वेबसाइट पर Daily Current affairs की आज की हमारी पोस्ट करेंट अफेयर्स- 1 जून 2021 | Daily Current affairs- 1 June 2021 होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक-- 

करेंट अफेयर्स- 1 जून 2021 | Daily Current affairs- 1 June 2021

1.हाल ही में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर- 31 मई

2. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
उत्तर- HDFC बैंक

3. हाल ही में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले नेत्रहीन एशियाई व्यक्ति कौन बने हैं ?
उत्तर- झांग होंग
झांग-होंग


4. हाल ही में किस देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का पता लगाया गया है ?
उत्तर- वियतनाम

5. हाल ही में बी. जे. थॉमस' का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर- गायक

6. हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक लैंग्वेज ऑफ़ ट्रुथ : एसेज 2003-2020 लिखी है ?
उत्तर- सलमान रुश्दी

7. हाल ही में रेमंड ने किसे अपने प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर- हरमोहन साहनी

8. हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में मैरी कॉम ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर- रजत पदक

9. हाल ही में किस देश के 'माउंट नीरागोंगा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है ?
उत्तर- कांगो गणराज्य

10. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के आश्रितों को 5 लाख की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है ? 
उत्तर- छत्तीसगढ़

11.हाल ही में '1232km: द लॉन्ग जर्नी होम' नामक पुस्तक किसने लिखी है ? 
उत्तर- विनोद कापडी

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है ?
उत्तर- ओडिशा

13.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी परिवारों को औषधीय जड़ी बूटी के पौधे बांटने की घोषणा की है ?
उत्तर- राजस्थान

14.हाल ही में भारत में FDI का दूसरा सबसे बड़ा श्रोत कौन घोषित हुआ है ?
उत्तर- अमेरिका

15. हाल ही में HUL ने किस राज्य सरकार को 34 वेंटिलेटर दान किये है?
उत्तर- महाराष्ट्र

Bright Future वेबसाइट पर Daily Current affairs की आज की हमारी पोस्ट करेंट अफेयर्स- 1 जून 2021 | Daily Current affairs- 1 June 2021 थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma