भौतिक राशियों को मापने की मुख्‍यत: 4 पद्धितियां है-

मात्रको-की-पद्धति


1. CGS पद्धति (Centimetre Gram Second System):- 

  • इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय को क्रमशः सेंटीमीटर, ग्राम और सेकेण्ड में मापते है, इसलिए इसे Centimetre Gram Second या CGS पद्धति कहते हैं|
  • इसे फ्रेंच या मीट्रिक पद्धति भी कहते हैं|


2.FPS पद्धति (Foot, Pound, Second System):-

  • इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय को क्रमशः फुट, पाउण्ड और सेकेण्ड में मापते है। 
  • इसे ब्रिटिश पद्धति भी कहते हैं|


3.MKS पद्धति (Metre Kilogram Second System):-

  •  इस पद्धति में लम्बाई, द्रव्यमान तथा समय को क्रमशः मीटर, किलोग्राम और सेकेण्ड में मापते है।


4.अंतर्राष्ट्रीय मात्रक पद्धति (International System of Units or S.I. Units):-

  • 1960 ई. में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर S.I पद्धति को स्वीकार किया गया जिसका पूरा नाम de Systeme International d’ Units है।
  • अंतर्राष्ट्रीय पद्धति M.K.S पद्धति से ही मिलती-जुलती हैं। इसमें केवल कुछ परिवर्तन किया गया है।
  • M.K.S पद्धति के अनुसार केवल 7 मूल मात्रक है जबकि S.I पद्धति के अनुसार 7 मूल मात्रक और 2 मूल संपूरक मात्रक है।