Current Affairs In Hindi– 23 May 2020

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 मई 2020 कर्रेंट अफेयर्स’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’23 May 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

1. हाल ही में किस ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की है?
उत्तर:- ऐमजॉन।
संबंधित अन्य बाते:-
ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने हाल ही में भारत में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सर्विस की शुरुआत की है. अब तक भारत में फूड डिलिवरी बाजार पर स्विगी और जोमैटो का दबदबा है. लेकिन कोरोना की वजह से डिमांड ऑला टाइम लो पर है।

2.दक्षिण कोरिया में फूटबाल मैच में खाली स्टेडियम के दौरान सीटों को भरने के लिए ‘सेक्स डॉल’ का इस्तेमाल करने पर कितना जुर्माना लगाया गया है?
उत्तर:- 10 करोड़ वोन।
संबंधित अन्य बाते:-
दक्षिण कोरिया में फूटबाल मैच में खाली स्टेडियम के दौरान सीटों को भरने के लिए ‘सेक्स डॉल’ का इस्तेमाल करने पर अधिकारियों की समिति ने क्लब पर 10 करोड़ वोन ( लगभग 81 हजार डॉलर), 62 लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. लीग के अधिकारियों ने कहा है की ऐसा करके फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है

3.नासा अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने किस महाद्वीप पर एंटीना के मदद से अन्तरिक्ष में एक दुसरे ब्रह्मांड की खोज की है?
उत्तर: अंटार्कटिका।
NASA_logo_img

संबंधित अन्य बाते:-
नासा अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका ने महाद्वीप पर एंटीना (अंटार्कटिक इम्पलसिव ट्रांसिएंट) के मदद से अन्तरिक्ष में एक दुसरे ब्रह्मांड की खोज की है. विशाल बैलून की सहायता से एंटीना को महाद्वीप के ऊपर ऊंचाई तक पहुंचा कर इस दुसरे ब्रह्मांड की खोज की है

4.इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने दिल्ली से किस शहर के रूट की बुकिंग शुरू की है?
उत्तर: मुंबई
संबंधित अन्य बाते:-
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने दिल्ली से मुंबई के रूट की बुकिंग शुरू की है. बुकिंग शुरु होने के बाद 1 घंटे में दिल्ली-मुंबई रूट की 6 उड़ानों की सभी सीटें बुक हो गयी.

5.हाल ही में केंद्र सरकार ने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को शुरु करते हुए कितने रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग को मंज़ूरी दे दी है?
उत्तर: 3 लाख करोड़ रुपये
संबंधित अन्य बाते:-
केंद्र सरकार ने हाल ही में आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना को शुरु करते हुए 3 लाख करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग को मंज़ूरी दे दी है. इस योजना के तहत सदस्य ऋण संस्थानों को एनसीजीटीसी की तरफ से 100% क्रेडिट गारंटी कवरेज दिया जाएगा

6.नाबार्ड ने सहकारी बैंकों और किस बैंक को 20,500 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है?
उत्तर: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों
संबंधित अन्य बाते:-
नाबार्ड ने सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को 20,500 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इस राशि से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों में सुधार करने में मदद मिलेगी.

7.भारत की सरकार ने किस देश के शरणार्थियों के लिए आर्थिक मदद में मदद देने की घोषणा की है?
उत्तर: फलस्तीनी शरणार्थियों की
संबंधित अन्य बाते:-
भारत की सरकार ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए आर्थिक मदद में मदद देने की घोषणा की है. भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र रिलीव एंड वर्क एजेंसी को 2 मिलियन डॉलर की सहायता देगी.

8.23 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: विश्व कछुआ दिवस
संबंधित अन्य बाते:-
23 मई को विश्वभर में विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) मनाया जाता है. यह दिवस कछुओं के संरक्षण की ओर लोगों को आकर्षित करने एवं प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है

9.हाल ही में 25 मई से घरेलू उड़ानों का दोबारा शुरु करने के लिए किसने मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की है?
उत्तर: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
संबंधित अन्य बाते:-
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हाल ही में 25 मई से घरेलू उड़ानों का दोबारा शुरु करने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की है. जिसमे कहा गया है की 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं है

10.29 मई से किस देश के फुटबॉल महासंघ ने महिला फुटबॉल लीग को शुरु करने की घोषणा की है?
उत्तर: जर्मनी
संबंधित अन्य बाते:-
29 मई से जर्मनी के फुटबॉल महासंघ ने महिला फुटबॉल लीग को शुरु करने की घोषणा की है. जर्मन के क्लब अधिकारियों ने बैठक में पहले ही सत्र दोबारा शुरू करने के पक्ष में मतदान दिया है. लीग शुरु करने के लिए पक्ष में 12 में से 11 टीमों ने मतदान किया था

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma

Current affairs (22 May 2020)