Bright Future वेबसाइट पर Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (17 May 2021) होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक--

Current affairs (17 May 2021)

01. हाल ही में किस राज्य में 'मारू गाम-कोरोना मुक्त गाम' अभियान शुरू किया गया है ?
उत्तर- गुजरात

02. हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश को 80.5 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की है ?
उत्तर- श्री लंका
विश्व-बैंक-image


03. हाल ही में किसने निशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा miniTV लॉन्च करने की घोषणा की है ?
उत्तर- Amazon

04. हाल ही में किस राज्य सरकार ने विशेष रूप से डिजाइन किये गये मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा बन्दर जनगणना आयोजित की है ?
उत्तर- हरियाणा

05. हाल ही में किस देश ने अपने ‘आयोगन उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया है ?
उत्तर- चीन

06. हाल ही में किस देश में मानव आकार जितना बड़ा एक मेंढक खोजा गया है ?
उत्तर- सोलोमन आईलैंड

07. हाल ही में पूर्व प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा को किस देश की सरकार द्वारा आर्डर ऑफ़ द राइजिंगसन से सम्मानित किया जाएगा ?
उत्तर- जापान

08. हाल ही में किस कैडर के IPS अधिकारी मोहम्मद जावेद का कोरोना वायरस से निधन हुआ है ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश

09. हाल ही में किस राज्य के प्रशासन ने सिंधु दर्शन उत्सव को स्थगित कर दिया है ?
उत्तर- लद्दाख

10. हाल ही में एमएमए खिताब जीतने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर कौन बने हैं ?
उत्तर- अर्जुन भुल्लर

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए 03 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है ? 
उत्तर- जम्मू कश्मीर

12. हाल ही में चक्रवात 'Tauktae' भारत की सीमा तक पहुचा है यह नाम किसके द्वारा दिया गया है ?
उत्तर- म्यांमार

13. हाल ही में किस राज्य में मुफ्त भोजन वितरण पहल 'आहार' शुरू की गयी है ?
उत्तर- असम

14. हाल ही में किसने 'व्हिटली अवार्ड 2021' जीता है ?
उत्तर- नुक्लू फोम

15. हाल ही में वेणुगोपाल चन्द्रशेखर का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
उत्तर- टेबल टेनिस

- यह भी जाने -

असम से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
● पर्यटन संजीवनी योजना शुरू की गयी
● अरुनोडोई नामक योजना शुरू की
● धनवंतरी योजना
● भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ देखा गया

हरियाणा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
● ग्राम दर्शन प्लेटफ़ॉर्म बनाया
● हवाई टैक्सी सेवा शुरू की गयी
● मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू
● सब ट्रॉपिकल फ्रूट एक्सपो का आयोजन हुआ

गुजरात से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
● किसान सूर्योदय योजना
● गिरनार रोपवे का उद्घाटन हुआ
● 'सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान'
● दुनियां का सबसे बड़ा जिंक स्मेल्टर प्रोजेक्ट
● मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना शुरू हुयी

Bright Future वेबसाइट पर Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (17 May 2021) थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।