Bright Future वेबसाइट पर Today Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (19 May 2021) होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक--

Current affairs (19 May 2021)

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोविड ड्यूटी पर मारे गये कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देने का निर्णय लिया है ?
उत्तर-  मध्य प्रदेश

2.हाल ही में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए कंपनी हेड कौन बने हैं?
उत्तर-  सतोशी उचिदा

3.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सब्जी के लिए 'MOMA मार्केट' का शुभारम्भ किया है ?
उत्तर-  मणिपुर

4. हाल ही में किसे 'अंतर्राष्ट्रीय अजेय स्वर्ण पदक' मिला है ?
उत्तर-  रमेश पोखरियाल 'निशंक'

5. हाल ही में किस देश ने दुनियां के साथ टीकों की 80 मिलियन खुराक साझा करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर-  अमेरिका 

6.हाल ही में कितने वर्षों के बाद कॉमन क्रेन पक्षी आयरलैंड वापस लौटा है ?
उत्तर-  300

7. हाल ही में गूगल ने किस देश में अपना वैश्विक उत्पाद न्यूज़ शोकेस लांच किया है ?
उत्तर-  भारत

8. हाल ही में किस देश ने स्कूलों में विदेशी पाठ्यक्रम के शिक्षण को रोकने का फैसला किया है ?
उत्तर-  चीन

9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'HIT कोविड एप' लांच किया है?
उत्तर-  बिहार

10. हाल ही में BCCI के किस रेफरी का निधन हुआ है ?
उत्तर-  राजेन्द्र सिंह जडेजा
राजेन्द्र-सिंह-जडेजा


11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' कब मनाया गया है ?
उत्तर-  18 मई

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आरोग्यश्री योजना के तहत म्यूकोरमाईकोसिस को शामिल किया है ?
उत्तर-  आंध्र प्रदेश

13.हाल ही में किसे 'सैटेलाइट इंटरनेट सेवा' प्रदान करने के लिए गूगल क्लाउड ने किसके साथ भागेदारी की है ?
उत्तर-  स्पेसएक्स

14. हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने आश्रम स्कूलों के डिजिटल परिवर्तन के लिए किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर-  माइक्रोसॉफ्ट

15. हाल ही में 'के राजनारायणन' का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर-  लेखक

- यह भी जाने -

आंध्र प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य-
● Mobile Handwash सुविधा स्टेशन
● जगन्ना विद्या दीवेना योजना
● निगाह एप, COVID फार्मा

मध्यप्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य-
●  कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना    
● जीवन शक्ति योजना- (मास्क महिलाएं बनाएंगी 11 रुपये)
● "एक जिला एक शिल्प" अभियान शुरू किया
● संकल्प योजना (उमरिया जिला) बुजुर्गों को सहायता प्रदान करने के लिए

Bright Future वेबसाइट पर Today Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (19 May 2021) थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma