Bright Future वेबसाइट पर Today Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (18 May 2021) होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक--

Current affairs (18 May 2021)

1. हाल ही में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस' कब मनाया गया है ?
उत्तर-  17 मई

2. हाल ही में DCGI ने किस कोविड वैक्सीन को 2-18 साल आयुवर्ग के लोगों पर ट्रायल को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर-  कोवैक्सिन

3. हाल ही में किस पेंटर द्वारा बनायी गयी पेंटिंग न्यूयॉर्क में 103.4 मिलियन डॉलर में बिकी है ?
उत्तर-  पाब्लो पिकासो

4. हाल ही में किसे इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एडवरटाइजिंग सेल्फ रेगुलेशन का वाईस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-  मनीषा कपूर

5. हाल ही में 'एमएस नरसिम्हन' का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर-  गणितज्ञ

6. हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी को व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है ?
उत्तर- नीरा टंडन
नीरा-टंडन-neera-tanden


7. हाल ही में 2022 FIFA विश्वकप से किस देश ने खुद को बाहर कर लिया है ?
उत्तर-  उत्तर कोरिया

8. हाल ही में किस देश का मार्स रोवर ‘झुरोग' मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतरा है ?
उत्तर-  चीन

9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'कोविड फ़तेह' अभियान शुरू किया है ?
उत्तर-  पंजाब

10. हाल ही में 'सिक्किम: ए हिस्ट्री ऑफ़ इंट्रीग्यू एंड अलायंस' नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है इसे किसने लिखा है ?
उत्तर-  प्रीत मोहन सिंह मलिक

11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आभासी स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है ?
उत्तर-  छत्तीसगढ़

12. हाल ही में 69वीं 'मिस यूनिवर्स 2020' का ताज किसने जीता है ?
उत्तर-  एंड्रीया मेजा

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'आयुष घर द्वार' कार्यक्रम शुरू किया है ?
उत्तर-  हिमाचल प्रदेश

14.हाल ही में किसे लंदन का उप मेयर’ नियुक्त किया गया है ?
उत्तर-  राजेश अग्रवाल

15. हाल ही में 10वां इटैलियन ओपन खिताब किसने जीता है ?
उत्तर-  राफेल नडाल

- यह भी जाने -

छत्तीसगढ़ से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
● CGhaat App - पढ़हीं तुहार द्वार App
● राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू
● पुलिस ने डिप्रेसन ग्रस्त कर्मियों के लिए स्पंदन अभियान शुरू किया

हिमाचल प्रदेश से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
● Great Himalayan, Pin Vally, Khirganga-  National Park
● 100% घरों में LPG कनेक्शन वाला पहला राज्य
● ई पंचायत पुरस्कार 2020 जीता
● मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना

Bright Future वेबसाइट पर Today Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (18 May 2021) थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma