Bright Future वेबसाइट पर  आज की हमारी पोस्ट:- 

Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट अटल टनल (Atal Tunnel) के बारे में होगी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक --

अटल सुरंग (Atal Tunnel)

अटल सुरंग (Atal Tunnel) क्या है?
  • हिमाचल प्रदेश में स्थित रोहतांग टनल को ही अटल टनल के नाम से जाना जाता है। जिसका शुभारंभ 3 अक्टूबर 2020 को भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
  • 25 दिसंबर 2019 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर रोहतांग टनल का नाम बदलकर अटल टनल रख दिया गया।
Atal-Tunnel
अटल सुरंग
  • 28 जुलाई 2010 को सोनिया गांधी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था।
  • यह टनल लेह को मनाली से जोड़ती है इस टनल के माध्यम से लेह और मनाली के बीच की दूरी 46 किलोमीटर तक घट जाती है।
  • रोहतांग दर्रा पीरपंजाल श्रेणी में आता है पीरपंजाल श्रेणी हिमालय पर्वत का ही भाग है। इस श्रेणी में ही अटल टनल आती है।
  • अटल सुरंग 9.02 किलोमीटर लंबी है। यह टनल लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित सबसे लंबी सड़क सुरंग है।
  • नोट:- उपरोक्त ऊंचाई समुद्र तल से मापी जाती है।
  • भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित चेनानी नाशरी सड़क सुरंग है, जो 9.28 किलोमीटर लंबी है। जोकि NH-44 पर स्थित है इस सुरंग को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग के नाम से जाना जाता है।
  • अटल सुरंग 10.5 मीटर चौड़ी है जिसमें 1 की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर किलोमीट/घंटा है।

Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट अटल टनल (Atal Tunnel) के बारे में थी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखें:-


By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma