Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट भारत के शहरों के परिवर्तित नाम (Changed names of cities in India) होगी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक --

भारत के शहरों के परिवर्तित नाम (Changed names of cities in India)

पहले नाम - अब नाम
  • कलकत्ता- कोलकाता
  • पांडिचेरी- पुदुचेरी
  • मद्रास- चेन्नई 
  • कोचीन- कोची 
  • गुहाटी- गुवाहाटी 
  • असम- असोम 
  • कालीकट- कोझीकोड
  • इलाहाबाद- प्रयागराज
    प्रयागराज
  • बनारस- वाराणसी
  • औरंगाबाद- शंभाजी नगर
  • बम्बई- मुम्बई
  • पूना- पुणे 
  • तंजौर- तंजावुर 
  • उत्तरांचल- उत्तराखंड 
  • त्रिवेन्द्रम- तिरुअनंतपुरम।


Bright Future वेबसाइट पर आज की हमारी पोस्ट भारत के शहरों के परिवर्तित नाम (Changed names of cities in India) थी। वनडे Exam के लिए Static Gk कि यह सीरीज बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है हर Exam में Static Gk से 10 से 12 Questions देखने को मिलते हैं। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।