जीवन बीमा निगम (LIC)-

  • LIC भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। यह पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है। 
  • इसकी स्थापना 1 सितंबर 1956 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में है। 
  • भारतीय जीवन बीमा निगम के 4 zonal कार्यालय 101  divisional कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं। इसके लगभग 204 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं।
  • जीवन बीमा निगम हर वर्ष नौकरियों के लिए भर्ती भी निकालती है।
Life-insurance-corporation
  • भारतीय संसद ने  19 जून 1956 को भारतीय जीवन बीमा विधेयक पारित किया। जिसके तहत 1 सितम्बर 1958 को भारतीय जीवन बीमा निगम अस्तित्व में आया।
  • एलआईसी की वर्तमान में कुल संपत्ति 31,11,847 करोड़ रुपये (US$454.33 बिलियन) है।
  • मार्च 2019 में एलआईसी के कर्मचारियों की संख्या 111979 थी।
  • एलआईसी की सहायक कंपनियां आईडीबीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एलआईसी पेंशन फंड लिमिटेड, एलआईसी इंटरनेशनल, एलआईसी कार्ड सेवा और एलआईसी म्यूचुअल फंड है।
  • एलआईसी हमें निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करती है- जीवन बिमा, स्वस्थ्य बिमा, निवेश प्रबंधन, म्यूचुअल फंड आदि है।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma