1.अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान की जाने वाली राशि को किसने आयकर मुक्त करने की घोषणा की है?

उत्तर:- केंद्र सरकार।


राम-मंदिर

संबंधित अन्य बाते:-
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषणा की है की अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में दान की जाने वाली राशि को आयकर मुक्त किया जायेगा. ट्रस्ट में दान करने पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80जी के तहत छूट मिलेगी।

2.उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष विभाग के द्वारा तैयार किये गए किस एप्प को लांच किया है?

उत्तर:- आयुष कवच।
संबंधित अन्य बाते:-
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आयुष विभाग के द्वारा तैयार किये गए “आयुष कवच” एप्प को लांच किया है जो की भारत के आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है।


3.दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने किस कंपनी के साथ भागीदारी करते हुए जल्द ही सैमसंग-पे के नाम से डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है?

उत्तर:- सोफी।
संबंधित अन्य बाते:-
  • दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स ने पर्सनल फाइनेंस कंपनी सोफी के साथ भागीदारी करते हुए जल्द ही सैमसंग-पे के नाम से डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है. फिलहाल अभी सैमसंग पे मोबाइल पेमेंट सेवा देती है।


4.झारखंड सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त जनस्वास्थ्य ने कितने ब्रांड के पान मसाला को 1 साल के लिए बैन कर दिया है?

उत्तर:- 11 ब्रांड।
संबंधित अन्य बाते:-
  • झारखंड सरकार के खाद्य संरक्षा आयुक्त जनस्वास्थ्य ने जांच में मैग्नीशियम कार्बोनेट पाए जाने पर 11 ब्रांड के पान मसाला को 1 साल के लिए बैन कर दिया है. यह मैग्नीशियम कार्बोनेट पान मसाले के टेस्ट को तीखा करने के लिए मिलाया जाता है।


5.सीएसआइआर को डीजीसीआइ से कोविड-19 से निपटने के लिए फेविपिरविर और कौन सी दवा के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है?

उत्तर:- फाइटोफार्मास्युटिकल।
संबंधित अन्य बाते:-
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआइ) से निपटने के लिए फेविपिरविर और फाइटोफार्मास्युटिकल दवा के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है. अगर ट्रायल कामयाब हुआ तो सभी लोगों को इसका फायदा मिलेगा और सस्ते में दवा उपलब्ध हो पाएगी।

6.अमेरिका के बाद हाल ही में किस देश ने कोरोना के लिए रेमडेसिवर दवा को मंजूरी दे दी है?

उत्तर:- जापान।
संबंधित अन्य बाते:-
  • अमेरिका के बाद जापान ने भी बाद हाल ही में कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिवर दवा को मंजूरी दे दी है. रेमडेसिवर दवा को इलाज़ के लिए मंजूरी देने वाला जापान दूसरा देश बन गया है. जापान इस मेडिसन का कोरोना के इमरजेंसी केस में इस्तेमाल करेगा।

7.सीएसआईआर ने किस देश में इंसानी मोनोक्‍लोनल एंटीबॉडिज को विकसित करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है?

उत्तर:- भारत।
संबंधित अन्य बाते:-
  • काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) ने “न्यू मिलेनियम इंडियन टेक्नोलॉजी लीडरशिप इनीशिएटिव” फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत हाल ही में भारत में इंसानी मोनोक्‍लोनल एंटीबॉडिज को विकसित करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस इंसानी मोनोक्लोनल एंटीबॉडी को भारत में बनाया गया है।

8.कोरोना वायरस मरीज़ द्वारा किसी अन्य को जानबूझकर संक्रमित करने व्यक्ति को उम्रकैद की सजा देने के प्रावधान को हाल ही में किस राज्य सरकार ने मंज़ूरी दे दी है?

उत्तर:- उत्तर प्रदेश सरकार।
संबंधित अन्य बाते:-
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस मरीज़ द्वारा किसी अन्य को जानबूझकर संक्रमित करने व्यक्ति को उम्रकैद की सजा देने के प्रावधान “यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश, 2020” को मंज़ूरी दे दी है।

posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma