Bright Future वेबसाइट पर Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (13 May 2021) होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक--

Current affairs (13 May 2021)

1. मई 2021 में किसने नई किताब 'एलीफैंट' लिखी है ?
उत्तर- पॉल पिकरिंग

2. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 2020 में निम्न में से किस बैंक का DBS बैंक इंडिया लिमिटेड (DBIL) में विलय होने के बाद, उसे RBI के अधिनियम की दूसरी अनुसूची से बाहर कर दिया है?

3. 11 मई 2021 को दिल्ली में चौथी भारत-स्विस वित्तीय वार्ता आयोजित की गयी। स्विट्ज़रलैंड की राजधानी क्या है?
उत्तर- बर्न

4. विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएँ (WESP) की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था कैलेंडर वर्ष 2022 में कितने प्रतिशत बढ़ेगी?
उत्तर- 10.1

5. इंग्लिश प्रीमियर लीग में, निम्न में से किसको चार सत्रों में तीसरी बार प्रीमियर लीग चैंपियन का ताज पहनाया गया?
उत्तर- मैनचेस्टर सिटी

6. बांग्लादेश में पहली विद्युत मेट्रो ट्रेन का परीक्षण चालन मई 2021 में किस शहर में किया गया?
उत्तर- ढाका

7. मई 2021 में अफसर अली जाफरी का निधन हो गया। वह निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित थे?
उत्तर- न्यूज़ रीडर

8. वेणुगोपाल चंद्रशेखर का मई 2021 में निधन हो गया। वह किस खेल से संबंधित थे?
उत्तर- टेबल टेनिस
वेणुगोपाल-चंद्रशेखर
वेणुगोपाल चंद्रशेखर

9. मई 2021 में, किसको इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एडवरटाइजिंग सेल्फ रेगुलेशन (ICAS) की कार्यकारी समिति में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- मनीषा कपूर

10. महामारी से प्रभावित अपने अधिकारियों और स्टाफ सदस्यों को वित्तीय और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क द्वारा शुरू की गई योजना का नाम क्या है?
उत्तर- आश्वासन

11. तमिलनाडु में 16वां विधानसभा सत्र 11 मई 2021 को : शुरू हुआ। तमिलनाडु विधानसभा में कुल कितने विधायक हैं?
उत्तर- 234

12. अक्टूबर 2021 में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार कौन संभालेगा?
उत्तर- सुधीर सीतापति

Bright Future वेबसाइट पर Current affairs की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (13 May 2021) थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-
By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma