Bright Future वेबसाइट पर RAILWAY SPECIAL Current affairs SERIES की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (25 April 2021) होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक --


Current affairs (25 April 2021)

1.हाल ही में विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब से शुरू हुआ है?
उत्तर- 24 अप्रैल।
संबंधित अन्य  बातें-
  • अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है तथा इसका उद्देश्य प्रतिरक्षा क्षमता को बढ़ाने के लिए टीकाकरण के योगदान को बढ़ाना है।

2. हाल ही मे टेस्ला इंडिया ने किसे अपने मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
उत्तर- चित्रा थॉमस।

Chithra-Thomas

संबंधित अन्य  बातें-
  • टेस्ला इंडिया एक इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी है जिसके Owner Elon musk है।
  • Elon Musk दुनिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति है तथा SpaceX के Owner भी है।

3.हाल ही में विश्व प्रयोगशाला पशु दिवस कब मनाया गया?
उत्तर- 24 अप्रैल।
संबंधित अन्य  बातें-
  • यह प्रत्येक वर्ष अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को मनाया जाता है।
  • दुनिया भर की प्रयोगशालाओं में पशुओं की पीड़ा को समाप्त करने के लिए उनके लिए उपयोगी दवाइयां बनाई जाती है।

4.हाल ही में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस "लिक्विड मेडिकल आक्सीजन" लेकर कहाँ से रवाना हुई ? 
उत्तर- विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से महाराष्ट्र के लिए।

5.हाल ही में अमित मिस्त्री का निधन हुआ है, वे कौन थे?
उत्तर- गुजरात के लोकप्रिय अभिनेता।
संबंधित अन्य  बातें-
  • अमित मिस्त्री (जो 47 साल के थे ) का 24 अप्रैल शनिवार की सुबह कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।
  • अपने करियर में उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया था। 

6. हाल ही में आयोजित विश्व युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते?
उत्तर- भारतीय मुक्केबाजी टीम ने 8 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक जीत कर इतिहास रचा।  
(आठ स्वर्ण और तीन कांस्य पदक शामिल हैं)
संबंधित अन्य  बातें-
  • भारत विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया है। उन्होंने 2018 में 10 पदक के साथ सर्वश्रेष्ठ पदक जीतने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
  • यह चैंपियनशिप यूरोप महाद्वीप में स्थित पोलैंड देश में हुई।

7. हाल ही में किस सरकार ने तीन कोविड-19 देखभाल केंद्र स्थापित किए?
उत्तर- असम‌ ।
संबंधित अन्य  बातें-
  • Note- असम में भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ देखा गया।
  • राजधानी- दिसपुर
  • राज्यपाल- जगदीश मुखी 
  • मुख्यमंत्री- सर्वानंद सोनोवाल
  • असम द्वारा चलाई गई प्रमुख योजना-
  • पर्यटन संजीवनी योजना
  • अरुंधति स्वर्ण योजना 
  • धनवंतरी योजना
  • असम के प्रमुख नेशनल पार्क-
  • काजीरंगा नेशनल पार्क। (यह पार्क एक सींग वाले गैंडे के कारण प्रसिद्ध है) 
  • मानस नेशनल पार्क।

8. हाल ही में आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने?
उत्तर- विराट कोहली।

9. हाल ही में केन्द्र सरकार ने किस देश से मोबाइल आक्सीजन उत्पादन, संयंत्रों को एयरलिफ्ट करने का निर्णय लिया है?
उत्तर- जर्मनी।
संबंधित अन्य  बातें-
  • राजधानी- बर्लिन।
  • मुद्रा- यूरो।
  • राष्ट्रपति- फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमेयर।
  • रक्षा मंत्रालय ने जर्मनी से 23 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र हवाई मार्ग से लाने का फैसला किया है।
  • गौरतलब है कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों को चिकित्सीय ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है इसी ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
  • प्रत्येक संयंत्र की क्षमता- 40 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट और 2400 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा उत्पादन करने की है।

10. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार देश में मलेरिया के मामलों में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
उत्तर- 84% (2015 से 2020 तक)

Bright Future वेबसाइट पर RAILWAY SPECIAL Current affairs SERIES की आज की हमारी पोस्ट Current affairs (25 April 2021) थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-

By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)