Bright Future वेबसाइट पर RAILWAY SPECIAL Current affairs SERIES की आज की हमारी पोस्ट नये मुख्य न्यायाधीश के बारे में होगी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें। तो आइए शुरू करते हैं आज का टॉपिक --

अब शरद अरविंद बोबडे नहीं रहे भारत के मुख्य न्यायाधीश-

शरद-अरविंद-बोबडे
शरद अरविंद बोबडे

अब शरद अरविंद बोबडे नहीं रहे भारत के मुख्य न्यायाधीश, जाने कौन बने नये मुख्य न्यायाधीश 

वर्तमान में भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन है?

  • सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस एनवी रमना (नथालपति वेंकट रमना) ने 24 अप्रैल शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।
जस्टिस-एनवी-रमना
जस्टिस एनवी रमना

  • भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एनवी रमना को 48 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 24 अप्रैल 2021 को  शपथ दिलाई।
  • इन्होंने भारत के 47वे मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े की जगह ली, जिन्होंने 23 अप्रैल 2021 को कार्यालय छोड़ दिया था।
  • न्यायमूर्ति रमना का मुख्य न्यायाधीश के रूप में लगभग 16 महीने का कार्यकाल होगा।
Bright Future वेबसाइट पर RAILWAY SPECIAL Current affairs SERIES की आज की हमारी पोस्ट नये मुख्य न्यायाधीश के बारे में थी। पोस्ट को पढ़कर कमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी देखे-

By CEO & Counsellor :-  PANKAJ JANGID (Author, Science expert and mathematician)

Posted by co-founder & managing director:- Rahul Vishvkarma